Official Website of .......
लेखक -
अमित जैन अरिहंत
मड़ावरा जिला-ललितपुर


परिचय
अमित कुमार जैन (अरिहंत) का जन्म सन 1996 में उत्तरप्रदेश के ललितपुर जिले की धर्मनगरी के नाम से विख्यात मड़ावरा नगर में हुआ। आपका जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ। आपके पिता का नाम स्व. सन्तोष जैन (गौना वाले) एवं माता का नाम श्रीमती विमला जैन है। बचपन से ही आप प्रतिभा सम्पन्न रहे हैं। 2009 में बचपन में ही आपके पिता जी का स्वर्गवास का असहनीय दुख भी सहन करना पड़ा। आपकी प्राथमिक शिक्षा मड़ावरा में ही सम्पन्न हुई तदनन्तर माध्यमिक शिक्षा हेतु धार्मिक संस्कारों से ओत-प्रोत अध्ययन के लिए परिवार ने सिद्धायतन द्रोणगिरि भेज दिया जहाँ पण्डित श्री कोमलचन्दजी जैन टड़ा वालों के निर्देशन में शिक्षा प्राप्त की। उच्च शिक्षा के लिए आप राजस्थान के चेरापूंजी नाम से ख्यात बांसवाड़ा अध्ययन हेतु गए जहाँ पण्डित राजकुमार जी शास्त्री के सानिध्य में रहकर न्यायशास्त्री की उपाधि प्राप्त की ।
इसके बाद शिक्षाशास्त्री/साहित्याचार्य आदि का अध्ययन भी पूर्ण किया।
आप एक सफल प्रवचनकार विद्वान के साथ-साथ पत्रकार और कवि हैं। वर्तमान में आप अनेक समाचार पत्रों एवं सामाजिक संस्थाओं में अनेक रूपों से जुड़े हुए हैं।
आप मासिक ई पत्रिका "अक्षरा" के प्रधान सम्पादक हैं।
आपके द्वारा लिखित/ संकलित/सम्पादित 18 पुष्प लाखों की संख्या में प्रकाशित होकर जन-जन तक पहुंचे हैं, यह आपकी लोकप्रियता का एक प्रमाण है।